खनन घोटालाः गायत्री प्रजापति के घर समेत 22 जगहों पर CBI की छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 06:17 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के तीन परिसर शामिल हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि अखिलेश यादव नीत तत्कालीन समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में प्रजापति के पास खनन विभाग की जिम्मेदारी थी। उन्होंने बताया कि मामला राज्य में विभिन्न जिलों में खनन लीज आवंटन में नियमों में उल्लंघन से जुड़ा है। 

बता दें कि, अवैध खनन मामलों की जांच के लिए सीबीआई ने यहां छापा मारा है। गायत्री प्रजापति रेप के आरोप में लंबे समय से लखनऊ के जेल में बंद है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गायत्री प्रजापति के मुद्दे को लेकर जमकर उठाया था। इसी का नतीजा था कि गायत्री को चुनाव के दौरान छुपकर प्रचार करना पड़ा था और वोटिंग के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद से वो जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static