पति-पत्नी ने ढाई महीने में सिर्फ 1 कंपनी के शेयर से कमाए 915 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: ढाई महीने से भी कम समय में अगर किसी एक कंपनी के शेयरों में निवेश कर कोई परिवार 915 करोड़ रुपए की कमाई कर ले तो उसे  शायद आप शेयर  बाजार का जादूगर ही मानेंगे। जी हां, राकेशन झुनझुनवाला को यूं ही नहीं भारत का वॉरेन बफे कहा जाता है। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर टाइटन कंपनी के शेयरों में मार्च से अब तक करीब 915 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है।

पत्नी ने खरीद रखी थी 1.32 फीसदी हिस्सेदारी 
फिलहाल झुनझुनवाला कपल ने इस ज्वैलरी-घड़ी निर्माता कंपनी में 8040 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा है। राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के अंत तक टाइटन में 5.07 करोड़ शेयर यानी 5.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी थी। टाइटन के एक शेयर की कीमत 29 मार्च, 2019 को 1141.05 रुपए थी। मंगलवार को शेयर अपनी सर्वकालिक ऊंचाई को छूता हुआ 1287.55  रुपए  तक पहुंच गया। उनकी पत्नी ने इस दौरान टाइटन में 1.16 करोड़ शेयर यानी 1.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी थी। राकेश झुनझुनवाला ने साल 2002-2003 में सिर्फ  3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से टाइटन के 6 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News