आप का राशिफल- 12 जून, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 08:10 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज बुधवार तारीख 12 जून, 2019 ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। चंद्र कन्या राशि में रहेंगे व हस्त नक्षत्र का योग रहेगा। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस दिन दस विकार नष्ट होते हैं इसी कारण इसे दशहरा कहते हैं। आज के विशेष उपायों से रोग मिटते हैं, दुर्भाग्य दूर होता है, गृहक्लेश समाप्त होते हैं व दुर्घटनाओं से सुरक्षा मिलती है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi
भाग्यांक- 3

शुभरंग- पीला

शुभदिशा- उत्तर-पूर्व

राहुकाल- 12:21 से 14:04

सर्वार्थसिद्धि योग- 05:27 से 11:52

रवियोग- पूरा दिन रहने वाला है।

 विशेष: गंगा दशहरा

PunjabKesari Horoscope news in hindi

विशेष उपाय: जल कलश में गंगा जल मिलाकर पारद शिवलिंग के पास स्थापित करके पूजा करें। रुद्राक्ष की माला से विशेष मंत्र ॐ गंगायै नमः जपें। पंचामृत चढ़ाएं। कलश के जल को घर या दुकान पर छिड़कें, दुर्भाग्य दूर होगा।

आज का ख़ास उपाय: पारद शिवलिंग व गंगा कलश पर हरे दाने चढ़ाकर पक्षियों को डालें, दुर्घटनाओं से सुरक्षा मिलेगी। 

 बर्थ डे का खास उपाय: पारद शिवलिंग व गंगा कलश के निमित्त गाय के घी का 10 मुखी दीपक करें, रोगों से मुक्ति मिलेगी।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: दंपत्ति पारद शिवलिंग व गंगा कलश पर 10 मौसम्बी चढ़ाकर गरीबों में बांटें, गृहक्लेश समाप्त होंगे। 

PunjabKesari Horoscope news in hindi

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News