फ्रेंच ओपन: 17 साल की अमांडा ने चैंपियन हालेप को किया बाहर

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 06:08 PM (IST)

पेरिस : गत चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप गुरूवार को अमेरिका की 17 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा के हाथों सनसनीखेज़ हार झेलकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के महिला एकल से बाहर हो गई। विश्व में 51वीं रैंकिंग की अनिसिमोवा ने तीसरी रैंकिंग की हालेप को एक घंटे 8 मिनट में ही लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

महिला वर्ग के दो क्वाटर्रफाइनल बुधवार को होने वाले थे लेकिन कल तेज़ बारिश के कारण ये मैच स्थगित कर दिये गये थे और इनका आयोजन आज हुआ। अपने करियर में दूसरी बार फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में खेल रही अनिसिमोवा ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 4 बार हालेप की सर्विस तोड़ी। हालेप पूरे मैच में एक बार ही सर्विस ब्रेक हासिल कर पाईं। 

अनिसिमोवा ने मैच में 25 विनर्स लगाये और पूरे मैच के दौरान हालेप पर अपना दबदबा बनाये रखा। अमेरिकी खिलाड़ी का सेमीफाइनल में आठवीं सीड आस्ट्रेलिया की एश्ले बाट्री से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य क्वाटर्रफाइनल में 14वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की मेडिसन कीज को एक घंटे नौ मिनट में 6-3, 7-5 से पराजित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News