सुलतानपुर की जन समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करे पुलिस: मेनका गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 03:29 PM (IST)

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने जिले में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की और जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण का निर्देश दिया।

अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन नवनिर्वाचित सांसद ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। सांसद ने बताया कि जनशिकायतों को निपटाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल बनाया गया है। उम्मीद है आने वाले समय में इसका असर दिखेगा।

ज्ञात हो कि मेनका गांधी ने दौरे से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सुलतानपुर में कानून-व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया था। इस पर मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश के डीजीपी को तलब कर मामले से अवगत कराकर शीघ्र सुधार का निर्देश दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static