अगर आप भी छोड़ देते हैं हाथ में आए मौके तो एक बार ज़रूर पढ़ लें ये

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 04:47 PM (IST)

 

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
किसी गांव में एक किसान रहता था। उसकी एक ही बेटी थी जिसका नाम था रूपा और वह अपने नाम के अनुरूप अत्यंत सुंदर थी। एक दिन एक शहरी युवक उस गांव में आया और रूपा का सौंदर्य देख उस पर रीझ गया। उसने गांववालों से रूपा के घर-बार के बारे में पता किया और सीधा किसान के पास जाकर बोला, ‘‘मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।’’

उसने युवक से कहा, ‘‘मैं अपनी बेटी की शादी तुमसे कर सकता हूं, किंतु मेरी एक शर्त है। तुम सामने मैदान में जाओ। मेरे यहां एक कमरे में तीन बैल हैं, जिन्हें मैं एक-एक कर बाहर छोड़ूंगा। अगर तुम तीनों बैलों में से किसी एक की भी पूंछ पकड़ सके तो मैं अपनी बेटी की शादी तुम से कर दूंगा।’’

युवक मैदान में जाकर खड़ा हो गया और किसान को पहला बैल छोड़ने का इशारा किया। किसान ने कमरे का दरवाजा खोला और एक विशालकाय व खतरनाक बैल उसमें से निकला। युवक ने ऐसा बैल पहले कभी नहीं देखा था। उससे डरकर युवक ने निर्णय लिया कि वह अगले बैल का इंतजार करेगा और एक तरफ हो गया, जिससे बैल उसके पास से होकर निकल गया। 

दरवाजा फिर खुला। आश्चर्यजनक रूप से इस बार पहले से भी बड़ा और भयंकर बैल निकला। युवक ने सोचा कि इससे तो पहले वाला बैल ठीक था। उसने उस बैल को भी निकल जाने दिया। दरवाजा तीसरी बार खुला। अब जो बैल निकला, उसे देखकर युवक के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। यह बैल छोटा और मरियल-सा था। जैसे ही बैल नजदीक पहुंचा, युवक उसकी पूंछ पकडऩे के लिए पीछे की ओर लपका। लेकिन यह क्या, उस बैल की तो पूंछ ही नहीं थी। युवक शर्त के मुताबिक मायूस होकर वापस लौट गया। हमारी जिंदगी में भी इसी तरह अवसर आते हैं। कुछ अवसर सरल होते हैं और कुछ कठिन, पर अगर एक बार अवसर गंवा दिया तो फिर वह दोबारा नहीं मिलेगा। अत: हमें अपने समक्ष आए हर अवसर को तुरंत लपकने का प्रयास करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News