एयर इंडिया से नाराज हुए बैडमिंटन प्लेयर सौरभ वर्मा, ट्विटर पर की जमकर आलोचना

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया की दिल्ली से कोपेनहेगेन की यात्रा के दौरान उनके सामान को नुकसान पहुंचाने के लिए रविवार को कड़ी आलोचना की। वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘पिछले कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने जो सेवाएं प्रदान की उससे वास्तव में निराश हूं। मैं दिल्ली से कोपेनहेगेन की यात्रा कर रहा था और जब मैंने पाया कि मेरे सामान को नुकसान पहुंचाया गया है। मैंने तुरंत एयर इंडिया स्टॉफ के पास शिकायत दर्ज कराई।' 

इस 26 वर्षीय शटलर ने कहा कि एयरलाइन के पास शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उन्हें नुकसान पहुंचाये गये सामान का कोई मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने मेल भी भेजा था जिसमें शिकायत की रसीदी और टूटे सामान की तस्वीरें भी भेजी गई थी। लेकिन मुझे 20 दिन के बाद भी कोई जवाब या मुआवजा नहीं मिला।' पिछले साल रूसी ओपन और डच ओपन बैडमिंटन के विजेता वर्मा ने जल्द से जल्द मामला सुलझाने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News