नगर परिषद ने कसा शिकंजा, डोर-टू-डोर कूड़ा न देने वाले 26 परिवारों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 03:04 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण योजना के तहत कूड़ा न देने वाले 16 परिवारों को नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। नगर परिषद द्वारा इससे पहले भी 10 परिवारों को नोटिस जारी किए गए थे। इस तरह नगर परिषद अभी तक शहर के कुल 26 परिवारों को नोटिस जारी कर चुकी है। इन नोटिस में इन परिवारों को डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले सफाई कर्मचारियों को कूड़ा देने के लिए कहा गया है। इसके लिए इन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि यह परिवार निर्धारित समय के भीतर सफाई कर्मचारियों को कूड़ा देना शुरू नहीं करते हैं तो इन परिवारों से नगर परिषद अपने अधिकारों के अनुसार 5 हजार रुपए तक जुर्माना वसूल करेगी।

50 रुपए प्रतिमाह शुल्क फिर भी शहर में फैला रहे गंदगी

गौरतलब है कि करीब 3 वर्ष पूर्व नगर परिषद ने बिलासपुर शहर को साफ -सुथरा बनाने के लिए डोर-टू-डोर गारबेज कलैक्शन योजना शुरू की थी। इसके तहत सफाई कर्मी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं। इसके लिए महज 50 रुपए प्रतिमाह शुल्क रखा गया है लेकिन हैरानी इस बात की है कि बावजूद इसके कुछ लोग इस पर अमल नहीं कर रहे हैं लेकिन नगर परिषद ने अब इस योजना से नहीं जुड़े लोगों व परिवारों पर नियमानुसार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जो लोग इस योजना के तहत घर-घर कूड़ा लेने पहुंच रहे सफाई कर्मियों को अपने घरों का कूड़ा न देकर नाले, खाई, नालियों या सड़क इत्यादि के किनारे फैंक कर शहर में गंदगी फैला रहे हैं। उसनी सूची नगर परिषद तैयार कर रही है।

क्या बोलीं नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी

वहीं नगर परिषद बिलासपुर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा कूड़ा सफाई कर्मियों को देने की बजाय सड़कों के किनारे फैंकने का मामला ध्यान में आया है। नगर परिषद उन लोगों की सूची तैयार कर रही है जो डोर-टू-डोर कूड़ा नहीं दे रहे हैं। इसके तहत अब तक 26 परिवारों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी कर दिए हैें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News