Video:नीटू शटरांवाला ने खली को बनाया 'राजनीतिक गुरु'

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 01:49 PM (IST)

जालंधरः लोकसभा चुनाव के बाद सुर्खियों में आया नीटू शटरां वाला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। उनको हौंसला देने के लिए खुद प्रसिद्ध रैसलर ग्रेट खली पहुंचे। इस दौरान नीटू ने कहा कि खली से मिलकर उनको उनसे नई ऊर्जा मिली है। चुनावों में हार के बाद उन्हें ऐसा लगा था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है। पर अब खली से मुलाकात करके ऐसा लगा कि उनमें नई शक्ति का संचार हो गया है। वह शक्तिमान बन गए। वह खली से रैसलिंग के दाव पेच सीखकर इसका इस्तेमाल राजनीति में करेंगे।

नीटू ने कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव आजाद उम्मीदवार के तौर लड़कर जीत हासिल करेंगे और तभी किसी पार्टी को ज्वाइन करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य  बच्चों के लिए शिक्षा, खेल को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब खली उनके  राजनीतिक गुरु बना गुरु हैं। गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान   नीटू ने लोकसभा चुनाव में कुल 856 वोट हासिल की हैं, लेकिन वह इलाके के 106 नंबर बूथ से सिर्फ 5 वोट मिलने पर काफी परेशान था। इसी बूथ पर उनके परिवार के 9 सदस्यों की भी वोट थी। नीटू इसी बात को लेकर अड़े हैं कि परिवार वालों ने उन्हें वोट नहीं डालीं।  इस दौरान वह फूट-फूट कर रो पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News