Video: अपने ही परिवार की वोट न मिलने पर फूट-फूट कर रोया निर्दलीय उम्मीदवार

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 02:53 PM (IST)

जालंधर: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में जालंधर से आजाद उम्मीदवार नीटू शटरां वाला को कुछ ही वोट मिले हैं। इस सम्बन्ध में जब पंजाब केसरी नेे नीटू शटरां वाला के साथ बातचीत की तो उसने भावुक होते कहा कि उनके घर की 9 वोट हैं जिसमें से ईवीएम 4 ही बता रही है। नीटू ने कहा कि परिवार के लोगों ने माता की कसम खाई थी कि वह उसे ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि मशीनों में बेईमानी हुई है, इसलिए वह आगे से चुनाव नहीं लड़ेंगे। अपनी बात कहने के दौरान नीटू बिलख-बिलख कर रोते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम मे खराबी है। उसके साथ धोखा हुआ है। 


बता दें कि पंजाब के दोआबा क्षेत्र की जालंधर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। पिछले चार लोकसभा चुनाव से यहां कांग्रेस का ही परचम लहरा रहा है। इस बार मौजूदा सांसद चौधरी संतोख सिंह दूसरी बार मैदान में हैैं। उनका अकाली-भाजपा प्रत्याशी चरणजीत सिंह अटवाल से सीधा मुकाबला है। हालांकि बसपा (पीडीए) के बलविंदर सिंह तेजी के साथ घुसपैठ कर रहे हैं। इस बार 'हाथी' की सेंधमारी 'पंजे' को भारी पड़ सकती है। आप उम्मीदवार रिटायर्ड जस्टिस जोरा सिंह फिलहाल पिछले चुनाव में बने आप के वोट बैंक को बचाने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं। यह एक अनुसूचित जाति आरक्षित सीट है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News