कैप्टन अमरेंद्र का पंजाब मिशन-13 फेल: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 12:16 PM (IST)

लंबी/मलोट(जुनेजा, गोयल, स.ह.): अकाली दल के प्रधान व फिरोजपुर से बड़ी लीड से मैंबर सांसद जीते सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह का मिशन-13 फेल हो गया है। वह गांव बादल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। 
PunjabKesari
अपनी व धर्मपत्नी हरसिमरत कौर बादल की शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सभी विरोधियों को एकत्रित करके एक ही मकसद बनाया था कि बादल परिवार का विरोध करना और इसलिए उन्होंने पंजाब में व खासकर इन दोनों सीटों पर हथकंडे अपनाए, परंतु परमात्मा का आशीर्वाद व लोगों का प्यार उनके साथ रहा तथा इन दोनों सीटों पर शानदार जीत हुई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के परिणाम आए हैं, ऐसे परिणामों की पहले से ही उम्मीद थी क्योंकि नरेन्द्र मोदी के मुकाबले का कोई भी नेता विरोधी पार्टी के पास नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह केंद्र में मंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय लेने का अधिकार प्रधानमंत्री के पास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह निर्णय लेना है कि उनके मंत्री मंडल में कौन होगा? सुखबीर सिंह बादल ने इस दौरान सभी वोटरों का आभार भी व्यक्त किया। 
PunjabKesari
सुखबीर बादल का वायदा  
जिस प्रकार बठिंडा और जलालाबाद का स्वरूप बदला, 2 साल में फिरोजपुर को बदलूंगा। लोगों के साथ जो वायदा किया है, उसे निभाऊंगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा फिरोजपुर शहरी से अकाली दल को 64,041 जबकि कांग्रेस को 42,995, फिरोजपुर देहाती से अकाली दल को 70,317 जबकि कांग्रेस को 53,775, गुरुहरसहाय से अकाली दल को 63,283 जबकि कांग्रेस को 55,623, जलालाबाद से अकाली दल को 88,857 जबकि कांग्रेस को 57,944, फाजिल्का से अकाली दल को 78,003 और कांग्रेस को 48,992, बल्लूआना से अकाली दल को 80,277 और कांग्रेस को 38,757, अबोहर से अकाली दल को 68,889 और कांग्रेस को 42,460, मुक्तसर से अकाली दल को 57,672 और कांग्रेस को 49,395, मलोट से अकाली दल को 59,661 और कांग्रेस को 42,993 वोट मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News