राजा वड़िंग हारा, सुखपाल खैहरा व बलजिंद्र कौर की जमानत जब्त

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 11:04 AM (IST)

बठिंडा(विजय/बलविंद्र): लोकसभा हलका बठिंडा से जीत की हैट्रिक लगाने वाली हरसिमरत कौर बादल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग़ को 21,772 वोटों के फर्क से पटकनी दी जबकि सुखपाल सिंह खैहरा व बलजिंद्र कौर समेत कई प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। इस दौरान जहां ससुर प्रकाश सिंह बादल पूर्व मुख्यमंत्री के विधान सभा हलका लंबी से करीब 6645 वोटों का घाटा हुआ, वहीं देवर मनप्रीत सिंह बादल के विधान सभा हलका बङ्क्षठडा शहर से करीब 26000 वोटों का लाभ मिला । 

जानकारी अनुसार 17वीं लोकसभा के चुनाव पंजाब में 19 मई को हलका बठिंडा में 73.90 फीसदी पोलिंग हुई। अकाली-भाजपा की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल व कांग्रेसी प्रत्याशी राजा वड़िंग़ में कांटे की टक्कर नजर आ रही, जो गिनती दौरान भी सामने आई। हलका बठिंडा की कुल 16,21,671 वोटों में से 11,87,487 वोट पोल हुई। हरसिमरत कौर बादल को कुल 4,92,824 जबकि राजा वड़िंग को 4,71,052 वोट मिले। इसी तरह बीबी बादल 21,772 वोट अंतर से विजेता रही।  बीबी बादल ने पहली बार लोकसभा हलका बठिंडा से 2009 में लड़कर कांग्रेसी प्रत्याशी रणइंद्र सिंह पुत्र कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को 1,20,948 वोटों के फर्क से मात दी। 2014 में बीबी बादल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल को 19,395 वोटों के फर्क से हराया।  

वोटरों की धन्यवाद करते हुए बीबी बादल ने कहा कि उन्होंने पहले भी विकास किया व आगे भी विकास ही करेंगे।  अकाली-भाजपा उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल 21,772 वोटों से निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग़ को हराने में कामयाब रही। कई उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके, क्योंकि अगर कोई उम्मीदवार कुल पोल हुई वोटों का 6वां हिस्सा लेने में असफल होता तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है। इस ऐतिहासिक जीत के दबाव के चलते सुखपाल सिंह खैहरा व बलजिंद्र कौर भी अपनी जमानत नहीं बचा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News