टाटा ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया Intra Compact Truck

5/23/2019 5:28:15 PM

ऑटो डैस्क : टाटा मोटर्स ने भारत में अपने नए कॉम्पैक्ट ट्रक Tata Intra को लॉन्च कर दिया है। इस ट्रक को दो वेरियंट्स V10 और V20 में उतारा गया है। इनमें से V10 वेरिएंट की कीमत 5.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है वहीं V20 वेरिएंट को 5.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari

कम्पनी का बयान

टाटा मोटर्स ने कहा है कि नए कॉम्पैक्ट ट्रक इंट्रा को अंदर और बाहर से पैसेंजर कार के जैसे बनाया गया है। ट्रक के एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल, हैलोजन लाइट्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको चार्जिंग सॉकिट, रेडियो, AUX-IN और USB कनेक्टिविटी के साथ स्टैंडर्ड म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसकी लोडिंग कपैसिटी 1100 किलोग्राम की है। 

PunjabKesari

दो तरह की इंजन ऑप्शन्स

  1. टाटा इंट्रा V20 मॉडल में 1396 cc का डायरैक्ट इंजैक्शन डीजल इंजन लगा है जो 4000 rpm पर 69 bhp की पावर व 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 
  2. वहीं टाटा इंट्रा V10 में 800 cc का 2-सिलिंडर इंजन लगा है जो 39 bhp की पावर व 90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static