हरसिमरत कौर बादल ने एक बार फिर फतेह किया बठिंडा का किला

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 04:39 PM (IST)

बठिंडा (बलजिंदर): बठिंडा में लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को हुई वोटों की मतगणना पूरी हो गई है । बठिंडा से अकाली दल उम्मीदवार हरसिमरत कौर 21399 मतों से विजयी रही हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राजा अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को हराया है। 

हरसिमरत कौर बादल- 490811
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग- 469412
प्रो. बलजिंदर कौर-133728
सुखपाल खैहरा- 37854

बता दें कि लोकसभा हलका बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस द्वारा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, 'आप' की तरफ से प्रो. बलजिंदर कौर और पी.डी.ए. ने सुखपाल खैहरा को चुनाव मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि बठिंडा लोकसभा हलके में कुल 16,13,616 वोटर हैं, जिसमें 8,53,501 पुरुष, 7,60,095 महिलाएं और थर्ड जैंडर 20 शामिल हैं। इसके अलावा कुल वोटरों में 12 एन.आर.आई भी मौजूद हैं, जबकि 8055 सर्विस वोटर इससे अलग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News