Video: मोदी से अधिक गर्माया है पंजाब में सिद्धू-कैप्टन विवाद

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 06:32 PM (IST)

चंडीगढ़: देशभर में चाहे इस बात की चर्चा छिड़ी हुई है कि देश के सिंहासन पर कौन विराजमान होगा परन्तु इस सब के उलट पंजाब में अलग ही मुद्दा गरमाया हुआ है। पंजाब में कांग्रेस अपने ही दो मुख्य नेताओं की सियासी वार के कारण चर्चा में है। नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरेंद्र सिंह के बीच जारी शब्दिक बार ने विरोधियों को बोलने का मौका दे दिया है। चुनाव के नतीजे सिर पर हैं, ऐसे में दोनों की लड़ाई को काफी गहराई के साथ देखा जा रहा है। सिद्धू के बयानों के बाद कैप्टन गुट की तरफ से लगातार जवाबी फायरिंग की जा रही है। यह कहा जा रहा है कि यदि पंजाब में मिशन 13 पूरा न हुआ तो उसके कसूरवार सिद्धू ही होंगे। 

राजनीतिक माहिरों का कहना है कि कैप्टन गुट सिद्धू को प्रस्त करने के लिए कोई मौका नहीं छोडऩा चाहता है। यदि पंजाब में कांग्रेस की कारगुजारी बुरी रही तो इसका ठीकरा सिद्धू के सिर फोड़ा जाएगा और यदि कांग्रेस जीत जाती है तो जीत का सेहरा एक बार फिर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सिर बंधेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News