काऊंटिंग आब्जर्वर व डिप्टी कमिश्नर ने मतगणना केन्द्रों का लिया जायजा

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 10:04 AM (IST)

कपूरथला  (महाजन): लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब में पड़ते जिले के विधानसभा क्षेत्र कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी के लिए चुनाव कमिश्नर की ओर से तैनात काऊंटिंग आब्जर्वर श्रीरुपा व जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर इंजी. डी.पी.एस. खरबंदा ने विरसा विहार में स्थापित किए गए मत गणना केन्द्रों का मुआयना किया। 

इस दौरान उन्होंने 23 मई को वोटरों की मत गणना संबंधी किए गए प्रबंधों की बारीकी से जांच की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर खरबंदा ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं, ताकि मत गणना की प्रक्रिया को सुचारू, निर्विघ्न व पारदर्शी ढंग से संपन्न किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूमों में रखी गई ई.वी.एम. की सुरक्षा व निगरानी के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी दोनों संख्या केन्द्रों के लिए 72 व्यक्तियों का स्टाफ तैनात किया गया है। प्रत्येक मत गणना केन्द्र में 10-10 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 3-3 अधिकारियों/ कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहेगा। किस टेबल पर किस काऊंटिंग टीम की ड्यूटी है, उसके बारे में 23 मई की सुबह को होने वाली रैंडमाइजेशन के बाद ही पता लगेगा। कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी क्षेत्रों की मत गणना का काम 23 मई को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा और 9 क्षेत्रों का परिणाम कम्पाइल कर घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर एस.डी.एम. कपूरथला वरिन्द्र पाल सिंह बाजवा, एस.डी.एम. सुल्तानपुर लोधी नवनीत कौर बल, डी.एस.पी. संदीप सिंह मंड, दविन्दर पाल सिंह आहुजा आदि उपस्थित हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News