2 दिन Feedback लेने के बाद केंद्रीय मंत्री JP Nadda दिल्ली रवाना

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 07:36 PM (IST)

बिलासपुर: जल्द ही फिर से हिमाचल आऊंगा व आभार प्रकट करूंगा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी हिमाचलवासियों ने अपना पूरा प्यार व सम्मान भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। ये उद्गार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर से दिल्ली रवाना होने से पूर्व व्यक्त किए। उत्तर प्रदेश के प्रभारी के नाते इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री नड्डा 2 दिन बिलासपुर में रुके। अन्य नेताओं ने जहां चुनाव के अगले दिन अपनी थकान उतारी, वहीं नड्डा इस दिन भी लगातार देर रात तक कार्यकर्ताओं से मिलकर बिलासपुर व पूरे प्रदेश की फीडबैक लेते रहे।

23 मई को वास्तविकता में बदलेंगे एग्जिट पोल के नतीजे

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे 23 मई को वास्तविकता में बदलेंगे। उन्होंने कहा कि ये नतीजे इस सत्य को पुन: स्थापित करेंगे कि हिमाचल सहित पूरे देश के लोग सत्य, न्याय, ईमानदारी व स्पष्टवादिता का सम्मान करते हैं तथा अपना व देश का भला-बुरा भी बखूबी जानते हैं। मंगलवार को नड्डा सुबह अपने पैतृक निवास विजयपुर में कार्यकर्ताओं से मिलते रहे व करीब 11 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान से हैलीकॉप्टर के माध्यम से सपत्नीक दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News