Amazon से मंगवाया लैपटॉप, लेकिन निकली पत्थर की स्लेट

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 09:21 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): डी.ए.वी. कालेज के निकट राधा स्वामी नगर के निवासी अशोक कुमार ने एमाजॉन वैबसाइट पर ऑनलाइन एच.पी. का लैपटॉप खरीदने का ऑर्डर दिया था। जब अशोक कुमार को अपने ऑर्डर के पैकेट की डिलीवरी मिली व खोल कर उसने देखा तो पार्सल में कोई लैपटॉप नहीं था। पैकेट में पत्थर की एक स्लेट का टुकड़ा ही पड़ा हुआ था।
Related image
अशोक कुमार जो नगर के एक मल्टीनैशनल उद्योग समूह में एकाऊंटस विभाग के अधिकारी हैं ने बताया कि उनके ऑर्डर की डिलीवरी गुडग़ांव के एक वैंडर अपैरियो रिटेल प्राईवेट लि. द्वारा की गई थी।उन्होंने इस ठगी के विरुद्ध एमाजॉन के मुख्यालय को मेल द्वारा सूचित किया गया है। उनकी तरफ से इस संबंध में गुडग़ांव की कम्पनी के विरुद्ध पुलिस ने शिकायत भी दर्ज करवाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News