हार के बावजूद विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बने जोकोविच

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 08:25 PM (IST)

रोम : इटेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल के खिलाफ हार के बावजूद सर्बिया के नोवाक जोकोविच विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज है और अन्य खिलाड़यिों के मुकाबले वह बहुत आगे हैं। गत चैंपियन स्पेन के नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को रोमांचक फाइनल मुकाबले में 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर करियर में नौवीं बार इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। नडाल का यह रोम में रिकाडर् नौवां खिताब है जबकि ओवरऑल उनका 34वां मास्टर्स खिताब है।

जोकोविच हार के बावजूद 12255 अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज है। उनके पीछे यानी नंबर दो पर 7945 अंकों के साथ नडाल है तथा स्विज़रलैंड के रोजर फेडरर 5950 अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर है। जोकोविच और नडाल के बीच 4310 अंकों का बड़ा फासला है। इटेलियन ओपन के बाद यूनान के स्तेफानोस सितसिपास छठे स्थान पर और अमेरिकी जॉन इस्नर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News