पश्चिम बंगालः कई इलाकों में धारा 144 लागू, चुनाव बाद हुई हिंसा

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 08:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी पश्चिम बंगाल हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को सातवें और अंतिम चरण के बाद राज्य में कई जगह से हिंसा की घटनाएं आईं, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के बारासात और भाटापाड़ा में चुनाव आयोग ने धारा 144 लागू कर दी है। इलाके में केंद्रीय बल तैनात है।
PunjabKesari
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर सात चरणों में चुनाव संपन्न हुए। सातों चरणों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं। राज्य में हद तो तब हो गई जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में टीएमसी कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
PunjabKesari
इसके बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव की तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी और एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को ट्रांसफर कर केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दिया। हालांकि, उसके बाद भी राज्य में हिंसा का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News