आर्थिक तंगी कारण किसान ने निगली जहरीली दवा, मौत

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 06:06 PM (IST)

चाऊके (रजिंद्र): रात गांव जैद के एक किसान ने अपने खेत में जहरीली दवा निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस सूचना अनुसार बेअंत सिंह (40) पुत्र काला सिंह निवासी जैद ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साढे 6 लाख रुपए देने थे जिस कारण वह आर्थिक तौर पर परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते बेअंत सिंह ने खेत में जाकर जहरीली दवा निगल ली। जब परिजन सुबह खेत किसान के लिए चाय लेकर गए तो उसका शव मंजे पर पड़ा था। 

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल रामपुरा भेज दिया है। भाकियू एकता उगराहा के ब्लाक अध्यक्ष सुखदेव सिंह जवंधा व गांव के सरपंच सुखविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक 2 भाई व 7 बहनों का भाई था जो अभी कवारा था। गांव वासियों ने प्रशासन व सरकार से निवदेन किया किसान के परजिनों को 10 लाख रुपए मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News