प्रसव पीड़ा के बावजूद पहले किया मतदान, फिर अस्पताल में दिया पुत्र को जन्म

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 10:20 AM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): लोकसभा चुनाव के होने वाले मतदान के लिए क्रेज का एक ऐसा मामला सामने आया है जो बठिंडा में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक गर्भवती महिला में मतदान करने को लेकर इतना उत्साह था कि उसने लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) तक की परवाह नहीं की। अपना वोट डालने के बाद उसने अस्पताल में पहुंचकार एक पुत्र को जन्म दिया। 

जानकारी के अनुसार बठिंडा निवासी गर्भवती जसप्रीत कौर पत्नी सुखविंद्र सिंह निवासी जोगी नगर की डिलीवरी का समय निकट था। रविवार सुबह 11.55 पर उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजन उसको अस्पताल ले जाने की सोचने लगे। लेकिन जसप्रीत कौर वोट डालने पर अड़ गई। आनन -फानन में उसके परिजन उसे गाड़ी से परसराम नगर स्थित बूथ नंबर 198 में ले गए जहां उसने अपने वोट के अधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उसे डा.मेला राम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने डा.पूनम बांसल की देखरेख में 12:40 बजे एक पुत्र को जन्म दिया। दोनों मां-बेटा स्वस्थ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News