गुरुद्वारा साहिब के दरवाजे की कुंडी तोड़कर गोलक चोरी करने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 05:22 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): गांव आहली कलां के गुरुद्वारा साहिब के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर गोलक चोरी करने के मामले को सुलझाते हुए थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने चोरी की गई गोलक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सी.सी.टी.वी. कैमरे के आधार पर की गई है जिसको अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

जानकारी अनुसार जोध सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव आहली कलां ने थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस को बताया कि वह गुरुद्वारा सिंह सभा गांव आहली कलां में ग्रंथी का काम करता है। वह 8 मई को रात करीब 8.30 बजे पाठ कर गुरुद्वारा साहिब के दरवाजे बंद करके अपने गांव चला गया था। इस दौरान जब वह 9 मई की सुबह 4 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचा और मेन दरवाजा खोलकर देखा कि गुरुद्वारा साहिब के साइड वाले दरवाजे की कुंडियां टूटी पड़ी थीं तथा गुरुद्वारा साहिब की गोलक को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सी.सी.टी.वी. फुटेज की जब जांच की तो जांच के दौरान चोरी करने वाले आरोपी की पहचान कारज सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव आहली कलां के तौर पर हुई जिस पर पुलिस ने छापामारी कर उसे चोरी की गई गोलक के साथ गिरफ्तार कर लिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News