अधिकारी ने WhatsApp मैसेज को आचार संहिता उल्लंघन बता मांगी रिश्वत, गिरफ्तार

4/25/2019 6:25:12 PM

खंडवा: एमपी में अधिकारियों से रिश्वत का मोह छूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब खंडवा जिले में लोकायुक्त की टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, अधिकारी ने शिक्षक से सरकारी ग्रुप में गलती से सेंड हुए मैसेज को आचार संहिता उल्लंघन बताकर रिश्वत मांगी थी। आरोपी अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari
 

पैसे न देने पर शिक्षक को दी धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के छैगांवमाखन ब्लॉक के मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी आनंद शुक्ला ने व्हॉट्सएप पर राजनीतिक मैसेज करने पर शासकीय माध्यमिक शाला खैगावड़ा के शिक्षक गया प्रसाद राय से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी। रुपए नहीं देने पर केस दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी। डर के चलते राय उसे पहले तो 10 हजार रुपए दिया लेकिन फिर भी वह अधिकारी शेष रुपए देने के लिए धमका रहा था।परेशान होकर शिक्षक ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त डीएसपी एसएस यादव से की।जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर अधिकारी को बाकी के दस हजार लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News