साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी उतरे मैदान में, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

4/25/2019 4:35:56 PM

भोपाल: शहीद हेमंत करकरे के साथ काम कर चुके सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त रियाज देशमुख ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरा है। वहीं कांग्रेस ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल से चुनावी मैदान में उतारा है।

PunjabKesari

'शहीद करकरे की छवि धूमिल नहीं होने दूंगा'
देशमुख ने मीडिया से कहा कि, भोपाल में 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरा है। जब साध्वी ने अपना नामांकन फार्म भरा था तभी मैंने तय किया था कि साध्वी के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई भी शहीद करकरे की छवि धूमिल करे। साध्वी प्रज्ञा मालेगांव बम विस्फोट मामले में लगभग नौ वर्ष तक जेल में रहीं और वर्ष 2017 में स्वास्थ्य के आधार पर उनकी जमानत मंजूर कर ली गयी।
 

PunjabKesari

रियाज देशमुख महाराष्ट्र के अमरावती से 2016 में सहायक पुलिस आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए थे और भोपाल रहने लगे। देशमुख ने लगभग 30 वर्ष तक पुलिस विभाग के लिए काम किया और हेमंत करकरे के मातहत अकोला में काम कर चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News