वैशाख के महीने में कर लें राशि अनुसार मंत्र जाप, होगा ज़बरदस्त मुनाफ़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 01:41 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
लगभग सभी लोगों को पता होगा कि वैशाख का महीना भगवान विष्णु जी प्रिय महीना माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इन 12 महीनों में वैशाख, श्रावण व कार्तिक ही विशेष पुण्य काम करने वाले माह माने जाते हैं। श्रीहरि के प्रिय होने के कारण इसी महीने में इनका पूजन करना अति फलदायी माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने की 21 अप्रैल, 2019 से वैशाख का महीना शुरू हुआ है जो मई महीने की 18 तरीख़ तक चलेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान का नारायण का पूजन शुभ फल प्रदान करता है। तो आइए आपको बताते हैं इस दौरान किए मंत्र और उपाय साथ ही आपको बताएंगे राशि अनुसार आपको किस मंत्र का जाप करना चाहिए।
PunjabKesari,Vaishakh Month, Special Mantra for Vaishakh Month, Sri Hari, Sri Vishnu, Lord Vishnu
ध्यान मंत्र-
ॐ विश्वं विष्णुर्वषट्कारो भूतभव्यभवत्प्रभु:।
भूतकृभ्दूतभृभ्दावों भूतात्मा भूतभावन:।।
वैशाख में पूरे माह शालिग्राम, चांदी के बिल्वपत्र, चांदी की तुलसी, दक्षिणमुखी शंख और गोमती चक्र को लाल कपड़े में रखकर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जप करें। इसे अलावा अपनी राशि अनुसार श्री नारायण का ध्यान करते हुए पूजन करें, सभी इच्छाएं पूरी होंगी।  
PunjabKesari,Vaishakh Month, Special Mantra for Vaishakh Month, Sri Hari, Sri Vishnu, Lord Vishnu
जानें, राशिनुसार किस मंत्र का जाप करना चाहिए-

मेष : 'ॐ नारायणाय नम:'

वृषभ : 'ॐ षट्कारो नम:'

मिथुन : 'ॐ मित्राय नम:'

कर्क : 'ॐ हरिहर नम:'

सिंह : 'ॐ परमात्मने नम:'

कन्या : 'ॐ विश्वं नम:'

तुला : 'ॐ विश्वरूपाय नम:'

वृश्चिक : 'ॐ मोक्षदाय नम:'

धनु : 'ॐ बलभाय नम:'

मकर : 'ॐ वामनदेवाय नम:'

कुंभ : 'ॐ अनंताय नम:'

मीन : 'ॐ भक्तवत्सलाय नम:'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News