CBSE की तर्ज पर तैयार किए जाएंगे प्रश्न पत्र

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 11:46 AM (IST)

बंगाणा : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला ऊना ने स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रिकॉर्ड समय में प्लस टू कक्षा का परीक्षा परिणाम निकालने और मार्च 2019 में नकल रहित परीक्षा का सफल आयोजन करवाने के लिए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश सोनी, सचिव डा. हरीश गज्जू के प्रयासों की सराहना की। प्रवक्ता संघ के जिला प्रधान संजीव पराशर ने बताया कि डा. सुरेश सोनी के अध्यक्ष बनने के बाद बोर्ड की कार्यप्रणाली में अभूतपूर्व सफल बदलाव आए हैं। बोर्ड द्वारा शिक्षकों से जुड़े कई मसलों को सुलझाया गया है और आगे के लिए कई प्रकार के परीक्षाओं से जुड़े मेहनताना बढ़ाने की भी बात की गई है जोकि बोर्ड अध्यक्ष की कार्यकुशलता को दर्शाता है। बोर्ड द्वारा लिया गया ऐतिहासिक निर्णय जिसमें 10वीं कक्षा में सी.बी.एस.ई. की तर्ज पर गणित विषय के विकल्प देने की बात की गई है।

इसमें बेसिक मैथ और स्टैंडर्ड मैथ पर आधारित बोर्ड परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे जिससे गणित में कमजोर बच्चों को फायदा होगा और गणित के कारण ड्रॉपआऊट की समस्या भी दूर हो जाएगी। इस मौके पर राज्य चेयरमैन विनोद बनिहाल, जिला महासचिव शशि पाल सैनी, वित्त सचिव अजय आहलूवालिया, धर्मेंद्र चौधरी, जिला उपप्रधान दिनेश कौंडल, विकास रतन, सतपाल वशिष्ठ रमण, संजीव कुमार, राकेश मल्होत्रा व सुरेंद्र कुंडल आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News