पीपल को छूकर बोल दें ये बात, पूरे होंगे सभी काम

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 11:40 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

हिंदू शास्त्रों में पीपल के पेड़ को देवों का देव कहा गया है। भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है की वह पीपल के पेड़ में वास करते हैं। इस पेड़ की पूजा से न सिर्फ देवी-देवता प्रसन्न होते हैं बल्कि ग्रह-नक्षत्रों के सभी दोष भी शांत होते हैं। ये वृक्ष धरती पर साक्षात श्री भगवान का रुप है। इसकी सेवा करने वाले व्यक्ति की झोली हमेशा भरी रहती है। पद्मपुराण में कहा गया है जो व्यक्ति हर रोज़ पीपल को प्रणाम करके उसकी परिक्रमा करता है उसकी उम्र लंबी होती है और समस्त पापों से छुटकारा पाकर स्वर्ग में स्थान प्राप्त करता है।

PunjabKesari Touch the peepal and see miracle

किस पेड़ में कौन से भगवान विराजमान हैं ? (VIDEO)

शनिवार की सुबह पीपल पर जल चढ़ाकर सात परिक्रमा करें। फिर पीपल को छूकर ये मंत्र बोलें और अपने दिल की बात कहें। श्रद्धा और आस्था से कही गई बात अवश्य पूरी होगी क्योंकि पीपल की जड़ में भगवान श्रीहरि लक्ष्मी सहित निवास करते हैं।
मंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

भाग्य चमकाने के लिए पीपल पर गाय का दूध, तिल और चंदन मिला कर तिलक करें।

पीपल का पौधा लगाने से कुंडली के सभी ग्रह दोष खत्म हो जाते हैं। 

PunjabKesari Touch the peepal and see miracle

आपके घर में भी उग रहा है पीपल तो हो जाएं सावधान ! (VIDEO)

पीपल के नीचे बने शिवलिंग की पूजा करने से जीवन में चल रहा बुरा दौर जल्दी खत्म हो जाता है और अच्छे दिनों का आगाज़ होता है। 

सूर्यास्त के बाद पीपल के नीचे दीपदान करने से अदृश्य आत्माएं तृप्त होकर सहायक बनती हैं।

पीपल की छाया में बैठकर हनुमान चालीस का पाठ करने से किसी भी काम में आ रही बाधा समाप्त होती है।

PunjabKesari Touch the peepal and see miracle
जिन घरों में पड़ती है पीपल की छाया वो हो जाएं ALERT (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News