दुनिया के इस विश्वविद्यालय में सिगरेट पीने वाले प्रोफैसरों-शिक्षकों को नहीं मिलेगी नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 04:55 PM (IST)

टोक्यो: जापान के एक विश्वविद्यालय ने एक अनूठे फैसले के तहत सिगरेट फूंकने वालों को बतौर प्रोफैसरों और शिक्षकों की नौकरी नहीं देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दरअसल जापान में 2022 में ओलिम्पिक खेल आयोजित होने हैं और इससे पहले देश अपने धूम्रपान विरोधी अभियान में तेजी लाना चाहता है।

नागासाकी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता यूसुके ताकाकूरा ने बताया, ‘‘ऐसे शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती बंद कर दी गई है जो धू्म्रपान करते हैं।’’ हालांकि अगर आवेदक यह वादा करते हैं कि वे काम शुरू करने से पहले इस आदत को छोड़ देंगे तो उन्हें नौकरी का प्रस्ताव दिया जा सकता है।

ताकाकूरा ने बताया कि विश्वविद्यालय अगस्त महीने से समूचे परिसर में सिगरेट पीने पर प्रतिबंध भी लागू करने जा रहा है। साथ ही इस आदत से छुटकारा पाने में विफल रहने वालों के लिए एक क्लीनिक भी खोला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News