अकाली-भाजपा वर्करों पर अत्याचार करने वाले अफसरों को सरकार आने पर बख्शा नहीं जाएगा : सुखबीर बादल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 03:56 PM (IST)

अबोहर(रहेजा): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज ऐलान किया कि पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार की तरफ से अकाली वर्करों पर झूठे मुकद्दमे दर्ज करके अत्याचार करने वाले पुलिस अफसरों से अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर एक-एक बात का हिसाब लिया जाएगा।

झूठे मुकद्दमे दर्ज करने और करवाने वालों को जेलों में भेजा जाएगा। फिरोजपुर लोकसभा हलके से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अबोहर में आज पहले चुनावी जलसे को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने सारा भाषण अबोहर की राजनीति के के न्द्र बिन्दु बने जाखड़ परिवार पर फोकस किया। 

सुखबीर ने कहा कि 50 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता होने के नाते जाखड़ परिवार ने पिछले 40 साल सिर्फ सत्ता का सुख भोगा है। अपने भाषण में सुखबीर बादल ने अबोहर शहर को गोद लेने का वायदा करते हुए कहा कि आप मुझे  संसद में भेजो, मैं इस क्षेत्र का विकास बठिंडा की तर्ज पर करवाऊंगा जिससे आने वाले समय में अबोहर की गिनती पंजाब के खूबसूरत शहरों में होगी। चाहे अबोहर के विकास पर 500 करोड़ क्यों न खर्च करने पड़ें, मैं पैसों की कमी महसूस नहीं होने दूंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News