Tik Tok पर वायरल वीडियो ने छात्र को पहुंचाया जेल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 03:37 PM (IST)

हैदराबादः ‘टिक-टॉक' ऐप पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और राज्य के लोगों को अपशब्द कहने और अपमानित करने के आरोप में आंध्र प्रदेश के एक छात्र को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 20 साल के आरोपी ने 14 अप्रैल को ‘टिक-टॉक' पर वीडियो अपलोड किया था जिसमें राव और तेलंगाना के लोगों के बारे में ‘बेहद अपमानजनक' टिप्पणियां हैं। यह वीडियो वायरल हो गया है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति विद्यार्थी विभागम के नेता वी राम नरसिम्हा गौड की शिकायत पर 20 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और सूचना एवं प्रोद्यौगिकी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे में से दो स्मार्टफोन भी जब्त किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News