20 एकड़ गेहूं की फसल राख

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 12:43 PM (IST)

थानेसर(नरुला): बाहरी व जोगना खेड़ा में आग ने तांडव खेला। इसमें लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल खाक हो गई। खेतों में मौजूद किसानों व मजदूरों ने ज्यों ही आग की तेज लपटें अपनी ओर आती देखीं, उन्होंने मौका सम्भाल लिया। कुछ किसान ट्रैक्टर लेकर खेतों में पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे। एक किसान ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड में दी जिस पर कर्मचारियों ने तुरंत मौका सम्भाल लिया और वे उन खेतों तक पहुंच गए जहां आग लगी थी।

आग पर तो काबू पा लिया किंतु इसने कई किसानों के सपने चूर-चूर कर दिए। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2.30 बजे बाहरी में कम्बाइन से ङ्क्षचगारी निकलने के कारण बलविंद्र सिंह की अढ़ाई एकड़, गुरदीप की 1 एकड़ 6 कनाल, कुलदीप की 6 एकड़, जीत की 1 एकड़ 2 कनाल व निरंजन की 4 एकड़ गेहूं की फसल जल गई। कुछ लोग आग लगने का कारण कुछ और ही बताते नजर आए। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static