‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ का दिया संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 08:48 AM (IST)

बराड़ा(गेरा): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अधोया के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरण अभियान के तहत रैली निकालकर और मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। स्कूल प्रिंसीपल परमजीत सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली स्कूल से शुरू होकर मेन बाजार से होती हुई अधोया चौक पर जाकर समाप्त हुई। विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान, वोट देना गर्व है लोकतंत्र का यह पर्व है, मेरी वोट मेरी ताकत, पहले मतदान फिर जलपान, वोट फॉर इंडिया, चाहे नर हो या नारी मतदान है।

सबकी जिम्मेदारी, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है आदि नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्र्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों नें सड़क किनारे मानव श्रृंखला बनाकर भी लोगों को मतदान का महत्व समझाया। मौके पर राकेश, दिनेश, राहुल, दीपक, लाभ सिंह, बनी सिंह, मनजीत कौर, गीता छाबड़ा, ममता गुलाटी सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static