विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा हिमाचल पुलिस का ASI (Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 05:55 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस के ए.एस.आई. को गिरफ्तार किया है। गगरेट क्षेत्र के तहत कस्बा दौलतपुर चौक की पुलिस चौकी में तैनात ए.एस.आई. को उस समय विजीलैंस की टीम ने धर दबोचा जब वह एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए की राशि बतौर रिश्वत ले रहा था। ए.एस.पी. विजीलैंस सागर चन्द्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दौलतपुर चौक के ही एक व्यक्ति का एक पारिवारिक विवाद था।
PunjabKesari

उसके खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत आई थी और इस शिकायत का निपटारा करने की एवज में ए.एस.आई. व्यक्ति से डील कर रहा था। इसकी जानकारी विजीलैंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो को दी गई। विजीलैंस ने पूरा जाल बिछाया और ए.एस.आई. को तब पकड़ लिया गया जब वह शिकायत का निपटारा करने की एवज में राशि ले रहा था। ए.एस.पी. सागर चन्द्र ने कहा कि ए.एस.आई. को विजीलैंस की टीम ने पकड़ लिया है। इस मामले में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News