गेंहू की फसल बेचने में किसानों को हो रही है परेशानी, मौके पर मौजूद नहीं कोई अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 01:37 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार): पलवल जिले में गेहूं की बम्पर पैदावार होने के चलते अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक हुई है। लेकिन किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मंडी में गेंहू की खरीद बंद की हुई है। जिसके चलते किसानों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं है जिससे फसल की खरीद के बारे में शिकायत की जा सके।

PunjabKesari, Palwal local news, Farmer, Wheat

वहीं एक किसान ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से मंडी में गेहूं की फसल लेकर आया हुआ है। लेकिन गेहूं की खरीद नहीं जा रही है। खरीद एजेंसियां उनकी फसल में बारदाने की कमी का बहाना बनाकर फसल को खरीद नहीं कर रही है। वहीं दूसरे किसान ने बताया कि पलवल अनाज मंडी में शनिवार से लेकर मंगलवार अभी तक गेहूं की खरीद नहीं हुई है। मंडी में आने वाले किसान दुखी व परेशान है। खरीद एजेंसियां किसानों को जानबूझकर परेशान करने में लगी हुई है। मार्किट कमेटी के सैक्ट्री व अधिकारियों को भी समस्या के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन समस्या अभी तक समाप्त नहीं हुई है।

PunjabKesari, Palwal local news, Farmer, Wheat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static