लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में UP की 10 सीटों पर 61% हुआ मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 08:11 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच उत्तर प्रदेश में दस संसदीय क्षेत्रों के लिये हुये मतदान में करीब 60.52 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो वर्ष 2014 के मुकाबले करीब एक फीसदी कम है। मुरादाबाद,रामपुर,संभल, फिरोजाबाद,मैनपुरी, एटा,बदायूं ,आंवला, बरेली तथा पीलीभीत में सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला शाम छह बजे तक जारी रहा। इस दौरान फर्जी मतदान और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर कुछ मतदान केन्द्रों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

क्रमांक लोकसभा सीट  5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
1. मुरादाबाद 64.11%
2. रामपुर 60%
3. संभल 61.08%
4. फिरोजाबाद 67.61%
5. मैनपुरी 58.8%
6. एटा 58.79%
7. बदायूं 58.5%
8. आंवला 60.2%
9. बरेली 61.22%
10. पीलीभीत 62.92%

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार (बरेली), समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) और समाजवादी पार्टी(सपा) नेता मोहम्मद आजम खां (रामपुर) के अलावा भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी (पीलीभीत) जयाप्रदा (रामपुर) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (एसबीएसपी) शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद) समेत 120 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने पत्रकारों को बताया कि पीलीभीत में सबसे अधिक 64.6 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया जबकि बदायूं मतदान के मामले में फिसड्डी साबित हुआ जहां 57.5 प्रतिशत लोग ही मतदान के लिये घर से बाहर निकले। इसके अलावा मुरादाबाद में 64.11, रामपुर में 60, संभल में 61. 8, मैनपुरी में 58.8, फिरोजाबाद में 58.8, एटा में 59.9,बदायूं में 57.5,आवंला में 59.18, बरेली में 61.49 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। 

PunjabKesariउन्होने बताया कि वर्ष 2014 के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत आसपास रहा। पिछले लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद में 63.58, रामपुर में 59.32,संभल 62. 4,फिरोजाबाद में 67.61, मैनपुरी में 60.65,एटा में 58.79,बंदायू में 58.05,आवंला में 60.2,बरेली में 61.22 और पीलीभीत में 62.92 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। 

वेंकटेश्वर लू ने बताया कि आयोग ने आगरा (सु) लोकसभा एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 455 पर 25 अप्रैल को दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। यहां हुये चुनाव में एक भी शख्स ने वोट नहीं डाला था। इसके साथ ही राबटर्सगंज (सु) लोकसभा क्षेत्र की नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्र चकिया,राबटर्सगंज और दुद्धी में मतदान का समय सात बजे से चार बजे शाम तक रहेगा। यहां 19 मई को सांतवे और अंतिम चरण में मतदान होना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static