धर्मेंद्र यादव की शिकायत के बाद बदायूं में स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर हुई छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 01:13 PM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बदायूं स्थित आवास पर मंगलवार को छापेमारी हुई। नगर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ आवास विकास कालोनी स्थित उनके मकान पर गए और गहन तलाशी ली।

PunjabKesariदरअसल, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं में रहकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके आवास पर बाहरी लोग एकत्र हैं। इसी शिकायत के आधार पर आयोग की टीम ने छापेमारी की। अवस्थी ने बताया कि छापेमारी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई।

PunjabKesariउन्होंने बता कि, छापेमारी के दौरान हालांकि मौर्य नहीं मिले। वह किराए के मकान में रहते हैं और छापे के दौरान वहां मकान मालिक के परिवार के अतिरिक्त कोई अन्य नहीं मिला। बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static