सिद्धू के विवादित बयान पर EC का एक्शन, 72 घंटों के लिए लगा चुनाव प्रचार पर बैन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 09:00 AM (IST)

चंडीगढ़: बिहार के कटिहार जिले में विवादित बयान देने के आरोप में चुनाव आयोग ने पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटों के लिए चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा दिया है। चुनाव आयोग ने सिद्धू पर यह बैन उनके द्वारा कटिहार व पूर्णिया की रैली में मुस्लिमों से एकजुट होकर वोट करने की अपील के बाद लगाया है। चुनाव आयोग ने सिद्धू को नोटिस जारी किया था। यह बैन 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से प्रभावी माना जाएगा। 

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को बिहार के कटिहार की बारसोई और बराड़ी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्‍याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। उन्‍होंने कहा था, 'मैं अपने मुस्लिम भाइयों को एक ही बात कहने आया हूं कि आप यहां अल्पसंख्यक बनकर भी बहुसंख्यक हो और 62 फीसदी हो। ये आपको बांट रहे हैं। ये बीजेपी वाले आपके वोट को बांटने का प्रयास करेंगे, मैं कहता हूं अगर आप इकट्ठे आ गए तो तारिक साहब को दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती। अगर आप एकजुट हो गए तो फिर मोदी सुलट जाएगा....छक्का लग जाएगा....मैं जब जवान था तो मैं भी खूब छक्का मारता था...ऐसा छक्का मारो कि मोदी को यहां बाउंड्री से पार होना पड़े।
PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News