श्रीलंकाः कोलंबो के मुख्य बस अड्डे पर मिले 87 विस्फोटक, फिर लगेगा कर्फ्यू

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 05:28 PM (IST)

कोलंबोः राजधानी कोलंबो में ईस्टर संडे पर चर्च और होटलों में 8 सीरियल ब्लास्ट्स के बाद दहला श्रीलंका अभी भी बारूद के ढेर पर है । रविवार रात को कोलंबो के मुख्य एयरपोर्ट के पास जिंदा बम मिलने के बाद सोमवार दोपहर को  पुलिस ने कोलंबो के मुख्य बस अड्डे पर 87 बम विस्फोटक  बरामद किए हैं। इन विस्फोटकों के मिलने के बाद समझा जा सकता है कि हमलवरों के इरादे कितने खतरनाक थे और वो किस तरह श्रीलंका में तबाही मचाना चाहते थे । जानकारी के अनुसार कोलंबो में बम डिफ्यूज करते समय एक और धमाका हो गया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।इन घटनाओं के बाद सरकार ने  सोमवार को रात में कर्फ्यू लगाने का नया आदेश जारी किया है। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में 8 सिलसिलेवार धमाकों में 300 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इन धमाकों के सिलसिले में  कोलंबो से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की है। इन धमाकों को पिछले एक दशका का सबसे खतरनाक हमला माना जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News