राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी ने मेहनती और ईमानदार लोगों की जेब से छीना पैसा

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 02:43 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान नरेंद्र मोदी ने मेहनती और ईमानदार लोगों की जेब से पैसा छीन लिया। अनिल अंबानी, नीरव मोदी जैसे लोग बैंक की कतारों में नहीं थे, आम जनता थी। मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन सच्चाई ये है कि इस सरकार में हर 24 घंटे में 27,000 युवा नौकरी खोते हैं। हम 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने के साथ पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

PunjabKesariउन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेता आकर अपने भाषणों में झूठ बोले तो, उनसे पूछना कि उनकी सरकार ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ क्यों दिया और बदले में अनिल अंबानी ने उनके लिए क्या किया। गांधी ने कहा कि मेरा इरादा अमेठी को शिक्षा केन्द्र बनाने का है। इसी इरादे से हमने एफडीडीआई, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static