दीपेंद्र हुड्डा ने मां और पत्नी संग सचिवालय पहुंच कर किया नामांकन दाखिल

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 12:19 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): कांग्रेस से रोहतक लोकसभा से प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया और रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। दीपेंद्र बोले कि सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को प्रत्याशी बना कर राहुल गांधी ने संकेत दे दिया है कि ये चुनाव हरियाणा की राजनीति को तय करेगा। उन्होंने कहा कि वे रोहतक़ लोकसभा में उनके द्वारा किए गए कामों व भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर मैदान में उतरेंगे।

हुड्डा ने कहा कि वे इस माटी के बेटे हैं और उन्होंने रोहतक लोकसभा के लिए काम किया है। उसी विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे। भाजपा ने अपने शासन में विकास के कोई काम नहीं किए, ये चुनाव में उनके मुद्दे रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पार्टी बदलता रहा है, लोगों को उन पर विश्वास नहीं है।

वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने सोनीपत से भूपेन्द्र हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है। उससे यह संकेत दिया कि यह चुनाव हरियाणा की राजनीति तय करेगा। अबकी बार कांग्रेस सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static