कारोबार बढ़ाने की तैयारी में स्पाइसजेट, एमिरेट्स के साथ की साझेदारी

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 12:04 PM (IST)

मुंबईः एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को एमिरेट्स एयरलाइंस के साथ कोड शेयर साझेदारी के लिए एक प्रारंभिक संधि पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। इस संदर्भ में स्पाइसजेट ने कहा कि, 'इस साझेदारी से विमानों के लिए नए रास्ते खुलेंगे'। 

स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि, 'विश्व में स्पाइसजेट के कारोबार को बढ़ाने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है।' उन्होंने कहा कि, 'हमने कोड शेयर साझेदारी के लिए एक प्रारंभिक संधि पर हस्ताक्षर किए हैं।'

PunjabKesari

इससे स्पाइसजेट के यात्री 51 घरेलू रूट के जरिए एमिरेट्स में सफर कर सकेंगे। यानी स्पाइसजेट के यात्री अब अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में भी सफर कर सकेंगे। 

PunjabKesari

जेट के 500 कर्मचारियों को स्पाइसजेट ने दी थी नौकरी
हाल ही में सस्ती विमान यात्रा मुहैया कराने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा था कि उसने जेट एयरवेज के 100 पायलट सहित 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया है। कंपनी ने कहा था कि वह आगे और भी कर्मचारियों को शामिल करने के लिए तैयार है। कंपनी आने वाले समय में अधिक संख्या में विमान और नए मार्गों पर सेवायें देने जा रही है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News