असद उमर को फिर मंत्री बना सकते हैं इमरान

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 10:46 AM (IST)

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान पूर्व वित्त मंत्री असद उमर को फिर से अपनी कैबिनेट में शामिल करने के इच्छुक हैं ।   उनका मानना है कि इससे उनके मंत्रिमंडल को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि उमर ने गुरुवार को वित्त मंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की थी।

खान ने शनिवार को बानी गाला में एक बैठक के दौरान पूर्व वित्त मंत्री के कार्यों की काफी सराहना की तथा उन्हें अच्छा व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह फिर से उन्हें कैबिनेट में शामिल होने के लिए कहेंगे। खान ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि सरकार में कोई भी स्थायी पद नहीं होता, या तो आप लोगों के लिए काम करते हैं या तो फिर आप घर लौट जाते हैं।

वहीं प्रधानमंत्री ने खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के काम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों अपने पदों पर बने रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य सलाहकार डा. जफरुल्लाह मिर्जा को देश में दवाओं के दाम घटाने का भी आदेश दिया। बैठक में विपक्ष की आलोचना का सरकार की ओर से मजबूती से जवाब देने का निर्णय लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News