100 रुपए का नकली नोट थमाकर दुकानदार को लगाया चूना

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 11:38 PM (IST)

नयनादेवी: शक्तिपीठ श्रीनयना देवी जी में जाली नोट का मामला सामने आया है। गत रात एक श्रद्धालु दुकानदार को जाली 100 रुपए का नोट देकर प्रसाद लेकर चला गया। 100 रुपए का यह नकली नोट हू-ब-हू असली नोट की तरह नजर आता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह जाली नोट का मामला श्रीनयना देवी में पहली बार प्रकाश में नहीं आया है, बल्कि इससे पहले भी कई बार यहां पर जाली नोट देकर दुकानदारों को ठगा जा चुका है।

मंदिर के समीप दुकानदार गोल्डी ने बताया कि गत रात एक श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए दुकान पर आया और 20 रुपए का प्रसाद लिया और 80 रुपए लड़के ने उसे वापस कर दिए। उक्त श्रद्धालु अंधेरे का फायदा उठाकर 100 रुपए का जाली नोट देकर चला गया। जब उसने सुबह पैसों की गणना शुरू की तो उसने शक होने पर उक्त नोट को बैंक कर्मी को दिखाया तो बैंक कर्मी ने कहा कि यह नोट नकली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News