आंद्रे रसेल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज के नाम है पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 06:15 PM (IST)

जालन्धर : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराऊंडर भले ही सीजन में 41 छक्के लगाकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। लेकिन सीजन की एक पारी में बैस्ट स्ट्र्राइक रेट के रिकॉर्ड को वह अभी भी तोड़ नहीं पाए हैं। यह रिकॉर्ड है राजस्थान के ऑलराऊंडर स्टुअर्ट बिन्नी के नाम पर। तीन मैच खेल चुके बिन्नी भले ही 40 रन बना पाए हैं लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 266.66 चल रहा है। देखें सबसे बैस्ट स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
217.77 आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइट राइडर्स
189.76 हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस
175.67 कैरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस
169.64 मोईन अली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
169.23 सुनील नेरेन, कोलकाता नाइट राइडर्स

90 मैच खेल चुके हैं बिन्नी
IPL 2019 : Stuart binny have Best strike rate of this season
स्टुअर्ट बिन्नी भले ही बतौर ऑलराऊंडर टीमों में शामिल होते रहे हैं लेकिन अगर नजर उनके आंकड़ों पर डाला जाए तो यह इतने बेहतर नहीं हैं। 90 मैच खेल चुके बिन्नी के नाम पर 20 की औसत से 850 रन दर्ज है। वहीं, 22 विकेट भी उनके नाम बोलती है। आईपीएल में इतने मैच खेलने के बावजूद उनका प्रदर्शन औसत रहा है। हालांकि बीते दिनों उन्होंने पंजाब के खिलाफ तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 33 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया था।

बिन्नी की वाइफ है बेहद खूबसूरत
 

IPL 2019 : Stuart binny have Best strike rate of this season

IPL 2019 : Stuart binny have Best strike rate of this season

IPL 2019 : Stuart binny have Best strike rate of this season


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News