CM कमलनाथ ने माना- कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन नहीं मिलेगा बहुमत

4/21/2019 4:23:33 PM

भोपाल: एमपी विधानसभा चुनाव में पर्याप्त बहुमत हासिल न करने के बाद भी कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर अब सीएम कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि, कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा।

PunjabKesari

सीएम ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'कांग्रेस ‘बहुत अच्छा' प्रदर्शन करेगी, लेकिन कांग्रेस को अपने दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। इसलिए दिल्ली में नई सरकार के लिए चुनाव के बाद गठबंधन जरूरी है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा शासन में आने में सफल नहीं होगी, क्योंकि इन्हें पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी और न ही इनके साथ कोई गठबंधन करने जा रहा है।'

PunjabKesari


'कांग्रेस बहुमत तक पहुंचती नहीं दिख रही'
कमलनाथ ने आगे कहा कि, ‘ चुनाव के बाद गठबंधन होगा और यह गठबंधन कई तरह का मिश्रण होगा।'  कमलनाथ से पूछा गया था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में औसतन कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी और क्या यह पार्टी केंद्र में सत्ता में आने के लिए गठबंधन करेगी? छिंदवाड़ा और पड़ोसी जिले में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद उन्होंने कहा, ‘अगर गठबंधन है तो गठबंधन फैसले लेगा। अभी दो तरह का माहौल है-एक भाजपा विरोधी और दूसरा भाजपा समर्थक। भाजपा समर्थकों की संख्या बहुत कम है और आप देख रहे हैं कि पूरा राजनीतिक परिदृश्य ही भाजपा विरोधी है।' उन्होंने कहा, ‘इसलिए जो भी संख्या आएगी देखा जाएगा।'
 

PunjabKesari
 

बीजेपी पर कसा तंज
बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाने की उम्मीद है लेकिन यह दूर की कौड़ी है। न तो उसे पर्याप्त सीटें मिलेंगी और न ही उसके साथ कोई गठबंधन करेगा।' मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्होंने विश्वास के साथ कहा,‘ बेशक, अगर हमारे पास संख्या होगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे।' 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News