जनता को भ्रष्टाचार व भयमुक्त शासन उपलब्ध करवाना ही ध्येय : सुभाष स्नेही

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 03:57 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): देश मे लोग आज भ्रष्ट नेताओं व गंदी राजनीति से पूरी तरह से त्रस्त हैं। वही, नेता भी सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे है, ऐसे में मेरा लक्ष्य प्रदेश में फैल रही बदले की राजनीति व परिवारवाद को खत्म करना है। यह बात कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में उतरे सुभाष स्नेही ने कही। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी अभी तक लोग अपने आप को भयमुक्त नहीं कर पाए हैं। लोग आज एक स्वच्छ और सुशासन वाली सरकार चाहते हैं, जिसमें सांसद अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन आज तक चुने हुए जनप्रतिनिधि इस दिशा की ओर सफल कार्य नहीं कर पाए, ऐसे में उनका मुख्य लक्ष्य होगा कि जनता को भ्रष्टाचार व भय मुक्त शासन उपलब्ध करवाया जाएगा।

भाजपा और कांग्रेस नहीं कर रहीं मुद्दों की राजनीति

उन्होंने कहा कि जो भी नेता परिवारवाद को बढ़ा रहे हैं उनकी इस सोच को भी खत्म किया जाएगा ताकि देश का आम नागरिक भी जनता का प्रतिनिधित्व कर सके। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस मुद्दों की राजनीति नहीं कर रही हंै बल्कि वे लोग एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में ही जुटे हुई हैं। कुछ लोग अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं तो कुछ लोग पिछले 5 सालों में कोई भी विकास कार्य नहीं कर पाए हैं, ऐसे में उनका मुख्य लक्ष्य यही रहेगा कि आम जनता को केंद्र सरकार से मिलने वाले लाभों से लाभान्वित किया जाए और मंडी संसदीय क्षेत्र की आवाज को संसद तक पहुंचा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News