आज भी मतदान को तैयार हैं 110 साल की शाड़ी देवी

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 03:33 PM (IST)

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र की सैंज घाटी के दुर्गम कहे जाने वाले शाक्टी गांव की 110 वर्षीय शाड़ी देवी आज भी वोट करने को तैयार हैं। ये वो इलाका है जो सालभर में 6 महीने बर्फ से ढका रहता है। इस गांव को जाने के लिए आज भी सड़क नहीं है, न ही बिजली है, पर कुछ है तो यहां के लोगों का जज्बा। शाड़ी देवी ने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने वोट का इस्तेमाल किया था। उस वक्त बीजेपी के यहां से विजयी प्रत्याशी रहे सुरेंद्र शौरी ने शाड़ी देवी के घर जाकर मुलाकात की थी। इस मर्तबा भी शाड़ी देवी को मतदान वाले दिन का इंतजार है।

पोलिंग बूथ तक 20 किलोमीटर चलना पड़ता है पैदल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के तहत पड़ते शाक्टी पोलिंग बूथ में मतदान करवाने वालों को 20 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना पड़ता है, उसके बाद मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इस पोलिंग बूथ के पंजीकृत मतदाताओं की संख्या भी कुल 86 है। कुल्लू जिला मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

जिला में 544 मतदान केंद्र स्थापित

लोकसभा चुनाव के लिए कुल्लू जिला में कुल 3,00,271 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। जिलाभर में कुल 544 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है, उन्हीं में से शाक्टी पोलिंग बूथ भी शामिल है। कुल्लू जिला में 544 मतदान केन्द्रों में से 63 संवेदनशील तथा 4 अति संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में मनाली विधानसभा क्षेत्र का मतदान केन्द्र 25-कनियाल, कुल्लू का 67-पाह, बंजार का 54-बागी कशारी और बंजार विस का ही 127-सर्थी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News