IPL 2019: मैच जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान अय्यर ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर पांच विकेट से मिली जीत की नींव रखने के लिए सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ की। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘हमें शिखर से अच्छी शुरूआत मिली जिससे बाकी बल्लेबाजों के लिए आसान हो गया। वह हमें अच्छी शुरूआत देता आया है। पावरप्ले में अगर 50 रन बनते हैं तो अच्छे होते हैं और हमने 60 रन बनाए।' 

PunjabKesari
धवन ने 41 गेंद में 56 रन बनाये जबकि अय्यर 49 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे । उन्होंने कहा, ‘तीन घरेलू मैच हारने के बाद जीतना संतोषजनक रहा। हमने अच्छा खेला। मुझे खुशी है कि अंत तक डटा रहा । शीर्ष चार में से किसी को आखिर तक रहना था। मैने आज वह जिम्मेदारी निभाई और आगे भी जारी रखने की कोशिश करूंगा।'

अय्यर ने कहा कि कोटला की पिच उनके खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज गेंद को बल्ले पर आने देना पसंद करते हैं लेकिन यहां पिच बहुत धीमी है। इस पर टिक जाएं तो रन बनेंगे । मैने आज वह जिम्मा उठाया।' धवन ने कहा, ‘हमारे लिए यह मैच जीतना बहुत अहम था। हम नाकआउट के लिये क्वालीफाई करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमें और बेहतर खेलना होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News