देश में ‘आम’ व ‘गरीब’ राजनीतिक दलों की भरमार

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 11:38 AM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): बेशक सभी राजनीतिक दलों के नेता ‘अमीर’ व ‘खास’ हैं लेकिन इसके बावजूद देश में ‘आम’ व ‘गरीब’ दलों की भरमार है। विभिन्न राज्यों में गरीब तथा आम नाम से अनेक दलों का गठन हो चुका है। इनमें से कई तो बकायदा भारतीय चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन अधिकांश दलों को अभी तक मान्यता नहीं मिल सकी है। ऐसी और भी कई अजीबो-गरीब नाम वाले दल भी देश में मौजूद हैं जिन्होंने खुद को रजिस्टर्ड करवाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग के पास आवेदन किया, लेकिन अभी तक उन्हें रजिस्टर्ड नहीं किया गया। 

‘आम’ के नाम से अनेक दल बने 
आम आदमी पार्टी के गठन के बाद ‘आम’ नाम इतना खास हो गया कि इस नाम से बनने वाली राजनीतिक दलों की देश में बाढ़-सी आ गई। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व बिहार में ऐसे अनेक दल हैं, जिन्होंने अपने नाम के साथ ‘आम’ शब्द का प्रयोग किया है। इनमें आम आदमी मुक्ति मोर्चा दिल्ली, आम आदमी संघर्ष पार्टी (एस) दिल्ली, आम अधिकार मोर्चा बिहार, आम दल, आम ङ्क्षहदुस्तानी पार्टी उत्तर प्रदेश, आम जन मजदूर पार्टी उत्तर प्रदेश, आम जन पार्टी सैकुलर बिहार, आम जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, आम जन क्रांति पार्टी, आम जन शक्ति पार्टी, आम जनता पार्टी (इंडिया), आम जनता पार्टी डैमोक्रेटिक, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, आम नागरिक पार्टी, आम नागरिक युवा पार्टी हरियाणा, आम ओडिशा पार्टी, भारतीय आम अवाम पार्टी, भारतीय आम आदमी परिवार पार्टी, राष्ट्रीय आम पार्टी आदि शामिल हैं। 

‘गरीब’ नाम वाले दल भी सक्रिय
‘आम’ के साथ-साथ ‘गरीब’ शब्द का प्रयोग करने वाले दल भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। बेशक ये दल लोगों की गरीबी दूर करके उनका विकास करने के लिए गठित किए गए हैं, लेकिन अभी तक ये राजनीतिक दल अपना ही विकास नहीं कर पाए व चुनाव आयोग द्वारा रजिस्टर्ड किए जाने के इंतजार में हैं। इन ‘गरीब’ पार्टियों में गरीब आदमी पार्टी, गरीब जन क्रांति पार्टी, गरीब क्रांति पार्टी, गरीब सामना पार्टी, गरीब बेरोजगार विकास पार्टी, गरीब एकता पार्टी, गरीब जनता पार्टी, गरीब जन शक्ति पार्टी, गरीब जनता दल सैक्यूलर, गरीब राज पार्टी, गरीब समाज पार्टी (शोषित), गरीब विकास पार्टी, हिंदुस्तान गरीबवादी पार्टी, गरीब जन शक्ति पार्टी बिहार, किसान गरीब नागरिक पार्टी, राष्ट्रीय गरीब दल, गरीब विकास पार्टी आदि राजनीतिक दल हैं। 

अजीबो-गरीब नामों वाले राजनीतिक दल 
इसके अलावा देश में कई ऐसे दल भी हैं जिनके नाम बेहद अजीबो-गरीब व आकर्षण पैदा करने वाले हैं। इन मनोरंजक नामों वाले राजनीतिक दलों में अपनी सरकार पार्टी, अनजान आदमी पार्टी, अपनी जिंदगी अपना दल, असली देसी पार्टी, बहुजन हसरत पार्टी, बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी, बैस्ट क्लास पार्टी, भारत की लोक जिम्मेवार पार्टी, भारतीय मोहब्बत पार्टी (ऑल इंडिया), भरोसा पाटी, भारतीय ईमानदार पार्टी, चैलेंजर्स पार्टी, दो जमा पांच मुद्दे जन पार्टी, हमारा सहारा पार्टी, हाईटैक पार्टी, इंडियन्स लवर्स पार्टी तमिलनाडु, जागते रहो पार्टी, कठोर शासन पार्टी, मजदूर किराएदार विकास पार्टी, पैदल पार्टी, सदाबहार पार्टी, सबसे बड़ी पार्टी, सुखी समाज पार्टी, टोटल विकास पार्टी, ट्वैंटी-ट्वैंटी पार्टी, स्मार्ट इंडियन्स पार्टी, राइट टू रीकाल पार्टी, धनवान भारत पार्टी, साड्डा हक पार्टी आदि के नाम प्रमुख हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News